Noida News: लॉ रेसिडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से झपटी चेन
फोटो -बिसरख पुलिस ने शुरू की जांच, घटना के बाद से सदमे में महिला-निवासियों ने सुरक्षागार्डों पर लापरवाही और मिलीभगत के लगाए आरोपमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित लॉ रेसिडेंसिया सोसाइटी में गुरुवार शाम करीब पांच बजे एक वरिष्ठ नागरिक महिला से बदमाश ने चेन झपट ली। बदमाश ने लिफ्ट में प्रवेश करते समय वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। पीड़िता के चिल्लाने पर भी आसपास कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जिससे बदमाश को भागने का मौका मिल गया। बिसरख कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। पीड़िता के पुत्र नरेंद्र ने बताया कि उनकी मां रोजमर्रा की तरह लिफ्ट से नीचे जा रही थीं। तभी बदमाश ने अचानक वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से मां सदमे में हैं। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक महिला और एक बच्ची लिफ्ट की ओर जा रही हैं। तभी हेलमेट पहने बदमाश वहां पहुंचता है। लिफ्ट में घुसते ही वह महिला की चेन छीनता है और तुरंत बाहर निकलकर गैलरी के रास्ते फरार हो जाता है। निवासियों ने सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि सोसाइटी में सुरक्षाकर्मियों की कमी है और गार्ड आए दिन निवासियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। कुछ निवासियों ने गार्डों की मिलीभगत से चोरी की घटनाएं होने का भी आरोप लगाया है। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
#ChainSnatching #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:26 IST
Noida News: लॉ रेसिडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से झपटी चेन #ChainSnatching #VaranasiLiveNews
