CG: बालोद में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी होगा या नहीं? स्थगन की खबर को लेकर सरकार ने दिया ये बड़ा बयान, पढ़ें
National Rover-Ranger Jamboree in Balod CG: छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद में किया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है कि इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी राज्य को पहली बार मिली है। इस जंबूरी में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 12 हजार से 15 हजार रोवर-रेंजरों के आगमन की संभावना है। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर-रेंजरों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। 5500 प्रतिभागी जम्बूरी स्थल पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया एवं कुछ समाचार माध्यमों में यह भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है कि उक्त आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि यह सूचना पूरी तरह असत्य और निराधार है। राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी अपने निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जा रही है। आयोजन से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदान की जाएगी। सात जनवरी को दोपहर एक बजे जंबूरी आयोजन स्थल दुधली जिला बालोद में प्रेस वार्ता ली जायेगी। दिशा-निर्देश दिए आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। इनमें प्रमुख रूप से पेयजल, शौचालय, स्नानागार, बिजली आपूर्ति और सुगम आवागमन की व्यवस्थाएं शामिल थीं। आयोजन बालोद के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर फोकस पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए गये हैं। बालोद के लिए ऐतिहासिक पल नेशनल जंबूरी का यह आयोजन बालोद जिले के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना साबित होने जा रहा है। यह आयोजन न केवल स्काउट्स और गाइड्स के लिए एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि देशभर के युवाओं को एक साथ लाने का भी काम करेगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #Balod #Cg #NationalRoverRangerJamboree #SaiGovernment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 23:19 IST
CG: बालोद में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी होगा या नहीं? स्थगन की खबर को लेकर सरकार ने दिया ये बड़ा बयान, पढ़ें #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #Balod #Cg #NationalRoverRangerJamboree #SaiGovernment #VaranasiLiveNews
