मनरेगा को कमजोर कर रही केंद्र सरकार : संजय किशोर

- ग्रामीणों के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की बैठकसंवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी पछवादून के अध्यक्ष संजय किशोर ने ग्राम पंचायत एटनबाग में ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा योजना को कमजोर कर रही है। कांग्रेस मनरेगा के अस्तित्व को बचाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में बदलाव किए जाने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व श्रमिकों को नुकसान होगा। सरकार ने मनरेगा में मजदूरी के 100 दिनों को बढ़ाकर 125 दिन किया है लेकिन कानूनी गारंटी को समाप्त कर दिया है। साथ ही पूर्व के अनुपात के विपरीत राज्य सरकारों पर बजट का अधिक बोझ भी बढ़ा दिया गया है। इससे योजना कुछ दिन में स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस मनरेगा में किए जाने वाले बदलावों को वापस लिए जाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी। इस दौरान रिंकू कन्नौजिया, असद खान, अनस मुनीर आदि उपस्थित रहे।

#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मनरेगा को कमजोर कर रही केंद्र सरकार : संजय किशोर #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews