जश्न खत्म, जाम शुरू : लंबी कतारों में फंसे पर्यटक
नए साल के जश्न के बाद सड़कों पर उमड़ा सैलाब, भद्रकाली से ढालवाला तक रेंग-रेंगकर चले वाहन- पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाहनों को ब्रह्मपुरी से किया डायवर्टसंवाद न्यूज एजेंसीऋषिकेेश। नए साल का जश्न खत्म होते ही सड़कों पर गाड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। पर्यटकों की भारी भीड़ और वाहनों के दबाव ने स्थानीय यातायात व्यवस्था को पंगु बना दिया है। भद्रकाली से ढालवाला तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। देहरादून जाने वाले यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा।नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब के पर्यटक ऋषिकेश, तपोवन, शिवपुरी, मोहनचट्टी, घट्टूगाड घूमने के लिए आए थे। कुछ लोग नीलकंठ मंदिर में शिव के दर्शन के लिए आए थे। दोपहर 11 बजे के बाद वापस जाने वालों वाहनों की भीड़ लगने लगी थी। तपोवन, रामझूला और जानकी सेतु में वाहनों को दबाव बढ़ने के कारण यातायात पुलिस मुनि की रेती ने शिवपुरी और पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को ब्रह्मपुरी से पशुलोक बैराज डायवर्ट किया। वहीं, लक्ष्मणझूला पुलिस की ओर से नीलकंठ, मोहनचट्टी घट्टूगाड से आने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी से पशुलोक होते हुए चीला बैराज और आईडीपीएल नेपाली फार्म होते हुए देहरादून भेजा गया। इंद्रमणि बडोनी चौक पर वाहनों का दबाव होने के कारण भद्रकाली तिराहे तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। ब्रह्मानंद मोड़ पर भी वाहनों की लाइन लगती रही। यहां पर वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ने लगे। शाम को तपोवन से ऋषिकेश बाजार होकर हरिद्वार जाने वाले वाहनों की भीड़ होने के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रही। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।---ऑटो वालों ने वसूला अधिक किरायाहाईवे और बाईपास मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर स्थानीय लोगों को अपने घर से बाजार और बाजार से अपने घर जाने के लिए ऑटो विक्रम नहीं मिले। बाजार में जो ऑटो विक्रम मिले वह यात्रियों से अधिक किराया मांगने लगे। आईएसबीटी क्षेत्र में ई-ऑटो में कई यात्री लटककर जाते दिखे। --- देहरादून जाने के लिए करना पड़ा बसों का इंतजारवाहनों के जाम में फंसने और रोडवेज की कुछ बसों के देहरादून में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने के कारण देहरादून जाने वाले यात्रियों को आईएसबीटी में बसों का इंतजार करना पड़ा। आधे-आधे घंटे तक देहरादून से आने वाली बसों का इंतजार करना पड़ा। कुछ लोगों ने प्राइवेट बसों से देहरादून का सफर तय किया। ---कोट- तपोवन, रामझूला, जानकी सेतु में वाहनों का दबाव बढ़ने पर शिवपुरी और पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को ब्रह्मपुरी मोड़ से पशुलोक बैराज की ओर डायवर्ट किया गया। कुछ वाहन चीला होकर हरिद्वार गए। कुछ आईडीपीएल होकर देहरादून गए। - कृष्णकांत, यातायात निरीक्षक, मुनि की रेती
#CelebrationsOver #JamBegins #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 19:43 IST
जश्न खत्म, जाम शुरू : लंबी कतारों में फंसे पर्यटक #CelebrationsOver #JamBegins #VaranasiLiveNews
