Dehradun News: नेशनल हेराल्ड मामले में याचिका खारिज होने पर मनाया जश्न
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार में निकाला जुलूससंवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। 11 वर्षों से चल रहे यंग इंडिया नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की याचिका खारिज होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकालकर जश्न मनाया। जमकर आतिशबाजी की। कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर स्थित तिलक भवन के पास एकत्रित हुए। यहां राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि ईडी केंद्र सरकार के हाथों का खिलौना बनी हुई है। उसने केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के बड़े नेताओं को परेशान करने की नीयत से याचिका डाली थी। उन्होंने कहा कि सत्य पराजित नहीं हो सकता है। याचिका के खारिज होने पर नेशनल हेराल्ड मामले में अपनी राय देकर देशभर में झूठ फैलने वाले भाजपा नेताओं व प्रवक्ताओं को माफी मांगनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने नगर के बाजार में जुलूस निकालकर भाजपा व ईडी के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान विजय कुमार, जीवन सिंह, राजेश पासी, डिंपल सिंह, गुमान सिंह, वीरेंद्र सिंह, क्षितिज वर्मा, इलम सिंह, सुंदरलाल, प्रेम सिंह, हर्ष गुरुंग, रोहित रतूड़ी, अब्बास अली आदि उपस्थित रहे l
#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:09 IST
Dehradun News: नेशनल हेराल्ड मामले में याचिका खारिज होने पर मनाया जश्न #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews
