CBSE: ऑस्ट्रेलिया में यूएई की तर्ज पर खोले जाएंगे सीबीएसई स्कूल, प्री-स्कूल से पीएचडी और कौशल पर करेंगे काम
Australia: ऑस्ट्रेलिया में अब यूएई की तर्ज पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के स्कूल खोले जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (यूएनएसडब्ल्यू) बंगलूरू में अपना कैंपस खोलेगी। इसके लिए उसे सरकार से पत्र भी मिल चुका है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर की मौजूदगी में एक समारोह में यह घोषणा की। यूएनएसडब्ल्यू, ऑस्ट्रेलिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी में से एक है और क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष 20 में शामिल है। भारत-ऑस्ट्रेलिया शिक्षा व कौशल परिषद की तीसरी बैठक की सह अध्यक्षता करते हुए प्रधान ने यह भी कहा कि शिक्षा, कौशल और अनुसंधान भारत- ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ हैं। कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी भी मौजूद रहे। शिक्षा, कौशल और तकनीक में भारत-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी मजबूत इस बैठक में उन्नत कंप्यूटिंग, ऊर्जा, जलवायु, स्वास्थ्य सेवा व चिकित्सा प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष व रक्षा क्षेत्र में शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के साथ आईआईटी, एनआईटी के बीच करीब 9.84 करोड़ रुपये की 10 अनुसंधान परियोजनाओं पर समझौते हुए। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने प्री-स्कूल से पीएचडी, उच्च शिक्षा में खेल पाठ्यक्रम, तकनीक, स्कूली शिक्षकों की ट्रेनिंग, कौशल विकास, अनुसंधान से लेकर रोजगार बढ़ाने पर मिलकर - काम का फैसला किया है। इस अवसर पर प्रधान ने कहा, दोनों देश शिक्षा, प्रौद्योगिकी अपनाने, खेल - शिक्षा, संस्थागत क्षमता निर्माण, कौशल, शिक्षकों को सशक्त बनाने, युवाओं को - महत्वपूर्ण और उभरते क्षेत्रों जैसे एआई, ऊर्जा और स्थिरता के लिए तैयार करने के लिए एकसाथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
#Education #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 11:27 IST
CBSE: ऑस्ट्रेलिया में यूएई की तर्ज पर खोले जाएंगे सीबीएसई स्कूल, प्री-स्कूल से पीएचडी और कौशल पर करेंगे काम #Education #National #VaranasiLiveNews
