CBSE CBP: छठी से आठवीं में स्किल एजुकेशन को बढ़ावा, शिक्षकों को भी मिलेगा एकदिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण
CBSE: कक्षा 6 से 8 में स्किल एजुकेशन को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड 5 जनवरी 2026 से देशभर में शिक्षकों के लिए एकदिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (CBP) का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा और इसमें एनसीईआरटी की कौशल बौद्ध एक्टिविटी बुक्स (Kaushal Bodh Activity Books) के माध्यम से कौशल आधारित शिक्षा के क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा। सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यह क्षमता निर्माण कार्यक्रम विभिन्न जिलों और शहरों में सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों के निदेशकों, प्राचार्यों, उप-प्राचार्यों, समन्वयकों और शिक्षकों से इसमें सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है, ताकि स्कूल स्तर पर स्किल एजुकेशन को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
#Education #National #Cbse #CbseCbp #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:27 IST
CBSE CBP: छठी से आठवीं में स्किल एजुकेशन को बढ़ावा, शिक्षकों को भी मिलेगा एकदिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण #Education #National #Cbse #CbseCbp #VaranasiLiveNews
