Farrukhabad News: गबन में पूर्व सचिव की तलाश में सीबीसीआईडी ने मारी दबिश

फर्रुखाबाद। 16 लाख के गबन में वांछित पूर्व सचिव की तलाश में सीबीसीआईडी के दरोगा ने स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दी। आरोपी पूर्व सचिव घर में नहीं मिले। एक पखवारा पहले सीबीसीआईडी ने पूर्व सचिव के आवास पर कुर्की चस्पा की कार्रवाई की थी।सहकारी बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अनुभव सागर ने सात जून 2020 को मेरापुर थाने में तत्कालीन साधन सहकारी समिति के पूर्व सचिव दयाशंकर सहित तीन लोगों के खिलाफ सोलह लाख रुपये गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की जांच सहकारी विभाग की सीबीसीआईडी शाखा झांसी को स्थानांतरित कर दी थी। मुकदमे की जांच इंस्पेक्टर राजनाथ यादव कर रहे है। उन्होंने दयाशंकर के खिलाफ गबन में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। पूर्व सचिव की तलाश में सीबीसीआईडी ने शहर कोतवाली के आवास विकास कालोनी स्थित आवास सहित शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव बेलासराय गजा में कई बार दबिश मारी, लेकिन वह नहीं मिले।एक पखवारा पहले सीबीसीआईडी ने कुर्की चस्पा की कार्रवाई की थी। गुरुवार को सीबीसीआईडी इंस्पेक्टर राजनाथ सिंह, दरोगा शैलेंद्र कुमार सिंह, सिपाही संदीप कुमार के साथ आवास विकास व बेलासराय गजा गांव में स्थानीय पुलिस के साथ दबिश मारी, लेकिन पूर्व सचिव घर में नहीं मिले।

#Gaban #UpNews #FarrukhabadNews #Sachiv #Cbcid #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: गबन में पूर्व सचिव की तलाश में सीबीसीआईडी ने मारी दबिश #Gaban #UpNews #FarrukhabadNews #Sachiv #Cbcid #VaranasiLiveNews