Karnal News: सट्टा खेलते पकड़ा, 13470 रुपये बरामद
करनाल। बुटाना थाना क्षेत्र से पुलिस की टीम ने सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पर्ची के माध्यम से सट्टा खेलते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 13470 रुपये नकदी बरामद की है। बुटाना थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तरावड़ी निवासी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपी से 13.470 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। यह राशि सट्टेबाजी में प्रयोग की जा रही थी। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। संवाद
#CaughtPlayingBetting #Rs13470Recovered #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 02:57 IST
Karnal News: सट्टा खेलते पकड़ा, 13470 रुपये बरामद #CaughtPlayingBetting #Rs13470Recovered #VaranasiLiveNews
