Kullu News: सड़कों पर भटक रहे मवेशियों को मिलेगा सुरक्षित ठिकाना
प्रशासन के साथ मिलकर नगर परिषद खाली गोसदनों में करेगी मवेशियों को शिफ्टगोसदनों में पहुंचाए कई मवेशी, भटक रहे अन्य लावारिस पशुओं को भी मिलेगी जगहसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। कंपकंपाती ठंड में सड़कों पर भटक रहे बेसहारा मवेशियों को राहत मिलने वाली है। जिला प्रशासन और नगर परिषद हरकत में आ गए हैं और शहर में खाली पड़े गोसदनों को चिह्नित कर मवेशियों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद कुल्लू प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे गोसदन चिह्नित किए हैं जहां मवेशियों की संख्या कम है। नगर परिषद के अधिकारियों की मानें तो शहर में जितने भी बेसहारा मवेशी भटक रहे हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कई मवेशियों को गोसदनों में पहुंचाया गया है। जो मवेशी अभी भटक रहे हैं, उन्हें भी जल्द शिफ्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में काफी संख्या में अभी मवेशी सड़कों पर भटक रहे हैं। इस समस्या को लेकर अमर उजाला ने सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की थीं। इसके बाद जिला प्रशासन और नगर परिषद हरकत में आ गए हैं। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ठंड के मौसम में बेसहारा घूम रहे मवेशियों के लिए उचित प्रबंध करने को कहा है ताकि बेसहारा मवेशी ठंड में बाहर न रहें और उन्हें सुरक्षित ठिकाना मिल सके। उन्होंने इसको लेकर गंभीरता दिखाने को कहा है। गौरतलब है कि शहर में बढ़ते बेसहारा मवेशियों की संख्या आम लोगों के लिए परेशानी बन गई है। ये मवेशी हादसे का भी कारण बनते जा रहे हैं। रात को शून्य से नीचे तापमान में मवेशी खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं। इन तमाम समस्याओं को देखते हुए अब इस मामले में नगर परिषद और प्रशासन गंभीर होता दिखाई दे रहा है। --शहर में भटक रहे बेसहारा मवेशियों को प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर उन गोशालाओं में शिफ्ट करने की योजना है जिनमें जगह उपलब्ध है ताकि सर्दी के दिनों में बेजुबानों को सुरक्षित ठिकाना मिल सके और लोगों को भी किसी तरह की समस्या न हो। - बीआर नेगी कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद कुल्लू
#CattleStrayingOnTheRoadsWillGetASafePlace #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:05 IST
Kullu News: सड़कों पर भटक रहे मवेशियों को मिलेगा सुरक्षित ठिकाना #CattleStrayingOnTheRoadsWillGetASafePlace #VaranasiLiveNews
