Raebareli News: घर से नकदी-जेवरात किए पार
सलोन। प्यारेपुर गांव में छत फांदकर घर के अंदर घुसे चोरों ने मोबाइल के थोक विक्रेता के घर से चोरों ने नकदी समेत 10 लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए थे। घटना के दो दिन बाद मंगलवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। चोर छत फांदकर घर के अंदर घुसे थे। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।गांव निवासी प्रमोद कुमार शुक्ला मोबाइल के थोक विक्रेता है। उनके अधिवक्ता भाई अमित कुमार एक ही घर में परिवार समेत रहते हैं। शनिवार की रात चोर छत फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए थे। इस दौरान चोरों ने आंगन में बाहर से दरवाजे को कपड़े से बांध दिया था। इसके बाद दूसरे कमरे की कुंडी तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए थे। अलमारी और बक्से में रखे सोने के पांच मंगल सूत्र, दो अंगूठी, दो जंजीर, दो झुमका, सात जोड़ी पायल, बच्चों के लाकेट, आलमारी में रखे साढ़े तीन लाख रुपये पार कर दिए थे। घर वालों की नींद खुली तो आंगन का दरवाजा अंदर से बंद था। अधिवक्ता अमित ने बताया कि दरवाजे को कपड़े से बांध दिया गया था। इससे चोरों ने बड़ी वारदात जो अंजाम दे दिया। घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की है। अधिवक्ता ने बताया कि नकदी समेत 10 लाख रुपये की चोरी हुई है। कोतवाल राघवन कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
#CashAndJewelleryStolenFromTheHouse #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:43 IST
Raebareli News: घर से नकदी-जेवरात किए पार #CashAndJewelleryStolenFromTheHouse #VaranasiLiveNews
