Una News: अपर बसाल में दिनदहाड़े घर से नकदी और आभूषण चोरी
दो ताले तोड़कर शातिरों ने चोरी को दिया अंजाम, पुलिस जांच जारीसंवाद न्यूज एजेंसीनारी (ऊना)। जिला मुख्यालय के साथ लगते अपर बसाल में मंगलवार को दिनदहाड़े एक घर में शातिरों ने चोरी को अंजाम दिया। शातिर घर से कीमती सामान, नकदी और आभूषण चुरा ले गए। शिकायत मिलने पर सदर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। अपर बसाल में स्कूल के पास एक घर से दिनदहाड़े चोरी के मामले ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए हैं। सोडी राम और उसकी पत्नी सुनीता देवी रोजाना की तरह ड्यूटी पर गए थे। मंगलवार दोपहर बाद 3:00 बजे सुनीता देवी घर पहुंची तो गेट का ताला ठीक था, लेकिन घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा। अंदर जाने पर सुनीता ने एक कमरा खोला तो पाया कि शातिरों ने एक एलईडी दीवार से खोलकर चुरा ली। वहीं, 10 हजार रुपये नकदी, सोने की दो तोले की चेन, दो अंगूठियां गायब थीं। शातिरों ने कमरे में रखा सारा सामान बिखेरा हुआ था।सुनीता ने घटना की जानकारी पति सोडी राम को दी। सोडी राम के बेटे शुभम ने सदर पुलिस थाना को भी घटना की सूचना दी। इस पर एएसआई प्रदीप कुमार और अन्य जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर छानबीन की।20 दिन पहले भी घर से कुछ दूरी पर हो चुकी है चोरीघटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर 20 दिन पहले चोरी हो चुकी है। दो माह पूर्व भी पास में ही घटना पेश आ चुकी है। क्षेत्र के ही चलोला में ही करीब एक महीना पूर्व चार घटनाएं सामने आई थीं। रविदत, अशोक कुमार और अन्य ने बताया कि चोरी घटना को देखते हुए गश्त बढ़ाई जाए। चोरी की सूचना पर पुलिस टीम ने दौरा किया है। जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी खंगाली जा रही है। सभी से आग्रह है कि प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी स्थापित करें और संदिग्धों पर नजर रखें। -प्रवीण धीमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना
#TheftCase #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:33 IST
Una News: अपर बसाल में दिनदहाड़े घर से नकदी और आभूषण चोरी #TheftCase #VaranasiLiveNews
