Himachal News: 'शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, अब मुकरा, जातिसूचक शब्द कहकर कर रहा अपमानित'

न्यू शिमला थाना के तहत युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी की उससे कुछ साल पहले जान पहचान हुई थी। इसके बाद युवक ने उसे शादी करने का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है। 'जातिसूचक शब्द कहकर कर रहा अपमानित' युवती ने आरोप लगाया कि युवक उसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित भी कर रहा है। पुलिस महिला थाना में युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2), 417 एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3(2) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। न्यू शिमला से लापता किशोरी सोलन से मिली राजधानी शिमला के न्यू शिमला क्षेत्र से लापता किशोरी को पुलिस ने सोलन से तलाश करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि 8 सिंतबर को उनकी बेटी बिना बताए कहीं चला गई है। परिजनों ने इसके बाद हर जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और किशोरी को सोलन से ढूंढने में में कामयाबी हासिल की है।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaRapeCase #ShimlaGirlMolestationCase #HimachalCrimeNews #ShimlaMolestationCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: 'शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, अब मुकरा, जातिसूचक शब्द कहकर कर रहा अपमानित' #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaRapeCase #ShimlaGirlMolestationCase #HimachalCrimeNews #ShimlaMolestationCase #VaranasiLiveNews