Maharajganj News: दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर केस
नौतनवा। थाना क्षेत्र के गांव बरवाकला निवासी आशा गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर पति, सास, ससुर, देवर पर दहेज उत्पीड़न, मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। गांव बरवा कला निवासी आशा गौतम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका विवाह पांच वर्ष पूर्व बुद्धेश से हुआ था। जब से विवाह हुआ है बुद्धेश 10 लाख रुपये दहेज की मांग करते आ रहे हैं। दहेज को लेकर 27 जुलाई को पति बुद्धेश, सास, ससुर, देवर उनसे कहने लगे कि अपने पिता से 10 लाख रुपये मांगकर लाओ तो घर में रहने देंगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने पिटाई कर दी और उन्हें मायके लाकर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पति बुद्धेश गौतम, ससुर दुर्विजय, सास अमरावती और देवर मनीष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धमकी तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। संवाद
#MaharajganjNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:18 IST
Maharajganj News: दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर केस #MaharajganjNews #VaranasiLiveNews
