Kushinagar News: अवैध गैस रीफिलिंग करने पर दुकानदार पर केस
कसया। थाना क्षेत्र के शिवपुर अर्जुनहा मार्ग पर एक गैस रीफिलिंग कर रहे दुकानदार पर जांच में अवैध पाए जाने पर केस दर्ज किया गया है। शिवपुर बाजार में एक गैस दुकानदार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग और ब्लैक में बिक्री के मामले में जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कसया, पूर्ति निरीक्षक पडरौना और कसया की संयुक्त टीम ने शिवपुर बाजार स्थित मेसर्स संगम इलेक्ट्रिक एंड गैस चूल्हा सर्विस की जांच की। दुकान के मालिक जितेंद्र जायसवाल के पास से 3 भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर और एक पीतल का रीफिलिंग यंत्र बरामद हुआ। साथ ही 5 किलोग्राम के 11 खाली सिलेंडर, एक लोहे का रिंच और गैस तौलने का तराजू भी मिला। जांच में एक सिलेंडर में 2 किलोग्राम गैस कम पाई गई। दुकानदार से जब बरामद सामान के कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
#KushinagarNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 00:41 IST
Kushinagar News: अवैध गैस रीफिलिंग करने पर दुकानदार पर केस #KushinagarNews #VaranasiLiveNews
