Hamirpur (Himachal) News: व्हीलचेयर की तलाश में भटक रहे तीमारदार, व्यवस्था पर सवाल
लाइवमेडिकल कॉलेज में 11 से छह व्हीलचेयर खराब, कई स्ट्रेचर भी उपयोग के काबिल नहींनहीं मिल रही सुविधा, मरीजों के साथ तीमारदार भी हो रहे परेशानसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को आपातकालीन वार्ड के बाहर समय पर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की सुविधा नहीं मिल रही है। इस कारण मरीजों के साथ तीमारदार भी परेशान हैं। वहीं, मरीजों का दर्द कम होने के बजाय बढ़ जाता है। शनिवार दोपहर भी ऐसा ही देखने को मिला। समय : 12:44 बजे। स्थान : हमीरपुर मेडिकल कॉलेज। व्हीलचेयर की तलाश में तीमारदार भटकते रहे और एक-दूसरे से व्हीलचेयर के बारे में जानकारी लेते दिखे। कुछ स्ट्रेचर थे, लेकिन इनमें जंग लगा था। करीब 10 से 15 मिनट के बाद व्हीलचेयर की सुविधा मरीजों को मिली।आपातकालीन वार्ड में 24 घंटे मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों के परिजनों को समय पर न व्हीलचेयर मिलती है और न ही कोई स्ट्रेचर दिखाई देता है। मेडिकल कॉलेज में करीब 300 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था है। यहां पर जिला हमीरपुर के अलावा अन्य जिलों से भी मरीज उपचार के लिए आते हैं। इस कारण इस अस्पताल में खासी भीड़ रहती है। मेडिकल कॉलेज में 11 व्हीलचेयर हैं, जिनमें छह खराब हैं। मात्र पांच व्हीलचेयर ही ठीक हैं। वहीं, स्ट्रेचर भी 14 के करीब हैं जिनमें कुछ बिल्कुल उपयोग योग्य नहीं हैं और कुछ की हालत खस्ता है। हालांकि, जो व्हीलचेयर और स्ट्रेचर ठीक हैं, उनकी सुविधा भी समय पर मरीजों को नहीं मिलना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाती है।बॉक्समेडिकल कॉलेज की लिफ्ट दोबारा खराबमेडिकल कॉलेज में मरीजों की सुविधा के लिए लगाई लिफ्ट दोबारा खराब हो गई है। इस कारण मरीजों को रैंप के माध्यम से अस्पताल की ऊपरी मंजिल तक जाना पड़ा। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल की लिफ्ट खराब हुई। बीते महीने भी दो बार लिफ्ट खराब हुई थी। अब दोबारा लिफ्ट खराब होने से मरम्मत कंपनी भी सवालों के घेरे में हैं। आखिर बार-बार लिफ्ट कैसे खराब हो रही है।-मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की आवश्यकता है। कई बार यहां पर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए परेशान होना पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन को बेहतर सुविधाओं का प्रबंध करना चाहिए। -तारा चंद-आपातकालीन वार्ड के बाहर स्ट्रेचर और व्हीलचेयर हर समय उपलब्ध होनी चाहिए। यदि इनकी संख्या कम है तो बढ़ाने की आवश्यकता है। -एसके कोड़ा -मेडिकल कॉलेज में बार-बार लिफ्ट खराब होना सही नहीं है। चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों के लिए लिफ्ट की आवश्यकता होती है। यदि लिफ्ट खराब है तो इसकी समय पर मरम्मत आवश्यक है।- राकेश कुमार-मेडिकल कॉलेज में अक्सर दवाइयों की कमी रहती है। मरीजों को महंगे दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ती है। आवश्यक दवाइयों की पूर्ति हर समय होनी चाहिए।- सुरजीत कुमारकोट-मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मेडिकल कॉलेज की ओर से दिया जाता है।-डॉ. देशराज शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज हमीरपुरमेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आपातकालीन वार्ड से बाहर नदारद मिले व्हीलचेयर। संवादमेडिकल कॉलेज में लिफ्ट पुन: हुई खराब। संवादमेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड के बाहर टूटा पड़ा स्ट्रेचर। संवाद मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट पुन: हुई खराब। संवाद
#CaretakersWanderingInSearchOfWheelchairs #QuestionsOnTheSystem #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 18:04 IST
Hamirpur (Himachal) News: व्हीलचेयर की तलाश में भटक रहे तीमारदार, व्यवस्था पर सवाल #CaretakersWanderingInSearchOfWheelchairs #QuestionsOnTheSystem #VaranasiLiveNews
