Stolen Car: कनाडा से चुराई गई करोड़ों की Porsche 911 कार, दुबई में नूर मोटर्स में फिर से बेचने के लिए सजाई गई

कनाडा में पिछले साल एक व्यक्ति से चुराई गई एक Porsche 911 GT3 RS (पोर्शे 911 GT3 RS) कार, महीनों बाद दुबई में देखी गई है। मीडिया रिपोर्ट में एक स्रोत के हवाले से बताया गया है कि, इंटरनेट के कुछ जासूसों का कहना है कि दुनिया भर में आधे से ज्यादा रास्ता नापने के बाद यह कार दुबई पहुंची है। जहां यह 400,000 डॉलर (करीब 3.2 करोड़ रुपये) से कुछ ज्यादा कीमत पर बिक्री के लिए पेश की गई है। यह 911 कार पिछले साल सितंबर में चोरी हो गई थी क्योंकि चोरों ने ऐसी चाबी का इस्तेमाल किया था जो कार के चाबियों से काफी हद तक मेल खाती थी।

#Automobiles #National #Porsche911 #Porsche #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Stolen Car: कनाडा से चुराई गई करोड़ों की Porsche 911 कार, दुबई में नूर मोटर्स में फिर से बेचने के लिए सजाई गई #Automobiles #National #Porsche911 #Porsche #VaranasiLiveNews