Touchscreen: कारों से बड़ी-बड़ी टचस्क्रीन की होगी छुट्टी, वापस लौटेंगे बटन वाले सिस्टम, जानें क्यों
पिछले कुछ वर्षों में फीचर्स के मामले में कारों को काफी एडवांस बना दिया गया है। डैशबोर्ड से पुराने जमाने के बटन गायब हो रहे हैं और उनकी जगह ले ली है बड़ी-बड़ी टचस्क्रीन ने। आज कार के अंदर बैठने पर ऐसा लगता है कि मानों सिनेमाहॉल के अंदर बैठे हों। महंगी कारों में लगभग सभी फीचर्स अब टचस्क्रीन से ऑपरेट हो रहे हैं। लेकिन ये आधुनिकता अब कार ड्राइवर्स की जान जोखिम में डाल रही है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की स्वतंत्र एजेंसी ANCAP Safety ने एक बड़ा ऐलान किया है। साल 2026 से, वे कार कंपनियों से कह रहे हैं कि हेडलाइट और वाइपर जैसे जरूरी फीचर्स के लिए टचस्क्रीन के बजाय 'फिजिकल बटन' वापस लाएं। यूरोप में भी ऐसी ही मांग उठ रही है। अब कारों को सेफ्टी रेटिंग सिर्फ क्रैश टेस्ट के आधार पर नहीं, बल्कि इस आधार पर भी मिलेगी कि उनका डिजाइन ड्राइविंग के दौरान कितना सुरक्षित है।
#TechDiary #National #Touchscreen #CarFeatures #CarDisplay #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 18:31 IST
Touchscreen: कारों से बड़ी-बड़ी टचस्क्रीन की होगी छुट्टी, वापस लौटेंगे बटन वाले सिस्टम, जानें क्यों #TechDiary #National #Touchscreen #CarFeatures #CarDisplay #VaranasiLiveNews
