UP : डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी कार, सीनियर डाॅक्टर की माैत, दोस्त की हालत गंभीर; मचा कोहराम

Road Accident : यूपी के रसड़ा-बलिया मार्ग पर सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अरविंद कुमार स्वर्णकार की मौत हो गई। उनके साथ अजित राय गम्भीर रूप से घायल है। उनका ट्राॅमा सेंटर में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। डॉक्टर एके स्वर्णकार कुछ वर्ष जिला अस्पताल में तैनात थे। कोरोना काल में बसंतपुर सीएचसी पर एल वन में तैनात रहे। पिछले दो वर्षों से पीजी करने गए थे। बीती रात लखनऊ से दोस्त अजीत राय संग बलिया आ रहे थे। पूर्वांचल से उतरने के बाद खुद गाड़ी चलाने लगे। संवरा पुलिस चौकी के पास डिवाइडर से टकराकर कार नाले में पलट गई। इसमें दोनों बेहोश हो गए, रात का समय होने से किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी। डॉक्टर एके स्वर्णकार की तरफ का शीशा क्षतिग्रस्त होने से उनका सिर पानी मे डूबने से मौत हो गई। कुछ घंटे बाद अजित राय को होश में आने पर वह किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल कर पास के लोगों को बताया, उन्होंने परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल अजित और डॉक्टर एके स्वर्णकार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की खबर लगते ही चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

#CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaPolice #BalliaNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2025, 10:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी कार, सीनियर डाॅक्टर की माैत, दोस्त की हालत गंभीर; मचा कोहराम #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaPolice #BalliaNews #LatestNews #VaranasiLiveNews