नोएडा में कार सवार का कहर: युवक को मारी टक्कर, तीन से चार फीट उछलकर नाले में गिरा, वीडियो वायरल

नोएडा के सेक्टर 53 में तेज रफ्तार थार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें युवक तीन चार फीट उछलकर नाले में जा गिरा। हादसे के बाद थार सवार भाग निकाल। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में ईंट लिए हुए सड़क पर जाते हुए दिखाई दे रहा है। नोएडा में गुंडों ने थार से एक युवक को टक्कर मार दिया बेचारा उछलकर नाली में गिरा इससे आप अंदाजा लगा सकते हो यूपी में कानून का क्या हाल है, @noidapolice इसपर जल्द से जल्द कार्यवाही करें ताकि लोगों को कानून का डर रहे. pic.twitter.com/ZpU38vGhrEmdash; SARFARAZ SIDDHARTHNAGRI (@KHANSARFARAZ505) June 3, 2025 उसके सिर पर चोट लगी हुई है। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार थार सवार उसे टक्कर मारता है और युवक नाले में जाकर गिर जाता है।

#CityStates #Noida #NoidaAccident #NoidaNews #NoidaPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 03, 2025, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नोएडा में कार सवार का कहर: युवक को मारी टक्कर, तीन से चार फीट उछलकर नाले में गिरा, वीडियो वायरल #CityStates #Noida #NoidaAccident #NoidaNews #NoidaPolice #VaranasiLiveNews