Noida News: कार की चपेट में आकर 5 साल की बच्ची की मौत
कार की चपेट में आकर 5 साल की बच्ची की मौत- सेक्टर-44 की घटना, पुलिस कर रही जांच माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-44 में घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी माैत हो गई। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-44 में रहने वाली रूखसार ने पुलिस से शिकायत की है कि बुधवार की रात उनकी 5 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार से आई और बच्ची को टक्कर मार दी। इसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं चालक कार लेकर भाग गया। । इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घरवाले ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एसीपी प्रवीण सिंह का कहना है कि पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस जल्द ही कार चालक के बारे में पता लगा लेगी।
#CarHitAFiveYearsGirl #Death #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:23 IST
Noida News: कार की चपेट में आकर 5 साल की बच्ची की मौत #CarHitAFiveYearsGirl #Death #VaranasiLiveNews
