Punjab Accident: नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, स्कूल टीचर थे दोनों, चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे
पंजाब के मोगा में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दंपती की मौत हो गई। मोगा के बाघापुराना के गांव संगतपुरा में घनी धुंध की वजह से कार नहर में जा गिरी। कार नहर पर गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मोगा में स्कूल टीचर थे। मृतकों की पहचान कमलजीत कौर और जसकरण सिंह के तौर पर हुई है। आज हो रहे पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव मतदान के लिए कमलजीत कौर की गांव संगतपुरा के पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगी थी। जसकरण सिंह रविवार सुबह गांव धुरकोट रणसिह से पत्नी कमलजीत कौर को कार से ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में घनी धुंध के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिर गई। मौके पर दोनों की मौत हो गई। जसकरण सिंह जिला मानसा के रहने वाला थे और मोगा में दोनों पति-पत्नी स्कूल टीचर थे। गांव धुरकोट रणसिह में रहते थे। जसकरण सिंह, अंग्रेजी मास्टर साहस खोटे मोगा जिला में स्कूल टीचर थे। इस घटना के बाद इलाके में शौक की लहर है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
#CityStates #Chandigarh-punjab #Accident #Couple #Punjab #Moga #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 12:15 IST
Punjab Accident: नहर में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, स्कूल टीचर थे दोनों, चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे #CityStates #Chandigarh-punjab #Accident #Couple #Punjab #Moga #VaranasiLiveNews
