Bareilly News: चलती कार में लगी आग... लॉक हुए दरवाजे, स्थानीय लोगों ने आरटीओ और चालक को बचाया

बरेली में आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा की कार में शुक्रवार रात श्यामगंज पुल के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे कार लॉक हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से आरटीओ व उनके ड्राइवर को सकुशल निकाल लिया गया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा के साथ अनुबंध पर लगी इनोवा क्रिस्टा कार से वह आईवीआरआई से घर जा रहे थे। श्यामगंज पुल से पहले तहसीनी मजार के पास अचानक उनकी कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और गाड़ी लॉक हो गई। स्थानीय लोगों ने आरटीओ और चालक को बचाया कार में आग लगते ही सड़क पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। किसी तरह कार के दरवाजे खोले गए। कार में बैठे आरटीओ व उनके चालक सुरक्षित बाहर निकाला गया। थोड़ी देर के लिए मार्ग पर अवरोध लगा जिसे पुलिस ने तत्काल दुरुस्त करा दिया। कार को क्रेन से सुरक्षित स्थान पर भिजवा दिया गया। मौके पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव पहुंच गए और आरटीओ को अपनी कार से उनके आवास पर पहुंचाया।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #CarCaughtFire #Rto #Accident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: चलती कार में लगी आग... लॉक हुए दरवाजे, स्थानीय लोगों ने आरटीओ और चालक को बचाया #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #CarCaughtFire #Rto #Accident #VaranasiLiveNews