नई नवेली दुल्हन की मौत: फतेहगढ़ साहिब में कार का एक्सीडेंट, तीन दिन पहले हुई थी गुरमुख और अमरदीप की शादी

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में दर्दनाक घटना हुई है। यहां नवदंपती की कार हादसे का शिकार हो हई। हादसे में नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई। वहीं दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि उनकी कार के चिथड़े उड़ गए। गाड़ी पूरी तरह तहस नहस हो गई। मृतका की पहचान अमरदीप कौर के तौर पर हुई है। वहीं घायल गुरमुख की गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि गुरमुख सिंह और अमरदीप कौर की शादी को दो से तीन दिन हुए थे। अमरदीप कौर के हाथों से अभी शादी की महंदी भी नहीं उतरी थी। दोनों ने अपने भविष्य की प्लानिंग की थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बडाली अला सिंह थाने के एसएचओ हरकीरत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मानुपुर से बलदे वाला रोड पर कार एक्सीडेंट हुआ है। कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त गाड़ी में गुरमुख सिंह और अमरदीप कौर सवार थी। हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में अमरदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई। गुरमुख सिंह का चंडीगढ़ के सेक्टर-32 जीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

#CityStates #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Accident #NewlyMarriedWomen #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 15:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नई नवेली दुल्हन की मौत: फतेहगढ़ साहिब में कार का एक्सीडेंट, तीन दिन पहले हुई थी गुरमुख और अमरदीप की शादी #CityStates #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Accident #NewlyMarriedWomen #Punjab #VaranasiLiveNews