Air India Pilot Drunk: नशे में पालयट मामले को कनाडा ने बताया गंभीर सुरक्षा उल्लंघन, 26 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की शिकायत के बाद कनाडा के परिवहन विभाग ने एअर इंडिया से जुड़ी एक गंभीर सुरक्षा चूक को चिह्नित किया है। आरोप लगाया गया है कि वैंकूवर हवाई अड्डे पर ड्यूटी से पहले एअर इंडिया का एक कैप्टन शराब के नशे में था।कनाडा के परिवहन विभाग ने 24 दिसंबर 2025 को एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों को एक पत्र भेजा। इसमें विभाग ने बताया कि यह घटना 23 दिसंबर 2025 को वैंकूवर से वियना जा रही एअर इंडिया की उड़ान एआई186 से जुड़ी है। पत्र में आगे कहा गया, वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरसीएमपी नेकैप्टन सौरभ कुमार की दो बार सांसों का परीक्षण (ब्रेथलाइजर) कर इसकी पुष्टि की। उन्हें विमान को छोड़ने की सलाह दी गई थी। विभाग ने कहा कि यह घटना कनाडा के विमानन नियमों (सीएआर) का उल्लंघन है। उसने बताया कि इस मामले में सीएआर 602.02 और सीएआर 602.03 के साथ-साथ एअर इंडिया के विदेशी विमानन संचालक प्रमाणपत्र (एफएओसी) की शर्तों का भी उल्लंखन हुआ है। ये भी पढ़ें:'उमर खालिद को जमानत पर रिहा करो', आठ अमेरिकी सांसदों ने की मांग; भारतीय राजदूत को लिखा पत्र ट्रांसपोर्ट कनाडा ने आगे कहा, संभावना है कि आरसीएमपी और टीसीसीए की ओर से प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। कनाडाई विमानन प्राधिकरण ने एअर इंडिया को सुधार वाले कदम उठाने को कहा है। एअर इंडिया को 26 जनवरी तक अपना जवाब देने को कहा है, जिसमें जांच के निष्कर्ष और उठाए गए कदमों का विस्तार से विवरण हो। यह नोटिस उड़ानों एआई-358 और एआई-357 से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण दिया गया था, जिसमें विमान की उड़ान मंजूरी, न्यूनतम उपकरण सूची (एमईएल) का पालन और उड़ान के क्रू के निर्णय शामिल थे। डीजीसीए ने नोटिस में कहा कि पायलट ने बार-बार तकनीकी खामियों और प्रणाली में कमी होने के बावजूद विमान को स्वीकार किया। ये भी पढ़ें:स्विट्जरलैंड:रिसॉर्ट अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 47, नए साल के जश्न के दौरान लगी थी आग विमानन प्राधिकरण ने बताया कि उड़ान एआई-358 में एक दरवाजे के पास धुएं की गंध महसूस की गई। डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस में कहा कि एअर इंडिया लिमिटेड की उड़ान एआई-358 (और इससे जुड़ी एआई-357 उड़ानों) के संचालन के दौरान गंभीर सुरक्षा चिंताएं सामने आईं, जो विमान की उड़ान मंजूरी, न्यूनतम उपकरण सूची के पालन और चालक दल के निर्णय लेने से जुड़ी थी।

#World #International #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 08:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Air India Pilot Drunk: नशे में पालयट मामले को कनाडा ने बताया गंभीर सुरक्षा उल्लंघन, 26 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट #World #International #VaranasiLiveNews