Kaithal News: शिविर से विद्यार्थियों में बढ़ती है अनुशासन और सेवा भावना

कैथल।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी एवं योगाचार्य मनी राम आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समाजसेवा, अनुशासन तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में बतया। उन्होंने कहा कि एनएसएस जैसे शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं और उनमें अनुशासन और सेवा की भावना जगाते हैं।कार्यक्रम अधिकारी अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। उन्हें नैतिक मूल्यों, सहयोग की भावना और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान स्वयंसेवकों की ओर से विद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर सफाई अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर राजिंदर, गोविन्द, मीनू, अनीता सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। संवाद

#CampIncreasesDisciplineAndServiceSpiritAmongStudents #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 03:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: शिविर से विद्यार्थियों में बढ़ती है अनुशासन और सेवा भावना #CampIncreasesDisciplineAndServiceSpiritAmongStudents #VaranasiLiveNews