साढ़ू बताकर फोन करने वाले ने फर्मकर्मी के साथ कर दिया ये काम

मुरादाबाद। साइबर अपराधी ने फर्मकर्मी को फोन किया और खुद को उसका साढ़ू बताकर रुपये भेजने का झांसा देकर उसके खाते से तीस हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित के मोबाइल पर आए मैसेज से साइबर ठगी की जानकारी हो सकी है। भोजपुर के बहेड़ी निवासी तेजवीर सिंह ने बताया कि वह फर्म में काम करता है। मंगलवार दोपहर तीन करीब तीन बजे उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को तेजवीर से कहा कि वह उसका साढ़ू बोल रहा है। आरोपी ने कहा कि उसे कुछ रुपये भेजने हैं। इसके बाद आरोपी ने तेजवीर को एक लिंक व्हाट्सएप कर दिया। तेजवीर ने बताया कि उसने सोचा कि उसके साढ़ू का नंबर है। उसने लिंकपर क्लिक कर दिया। जिससे लिंक खुल गया और उसके खाते से गूगल पे के जरिये किसी दूसरे खाते में तीस हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। तेजवीर के मोबाइल पर मैसेज आया तो उसे पता चला कि उसके खाते से रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए हैं। इसके बाद आरोपी ने उसके नंबर से लिंक भी डिटेल कर दिया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर और साइबर सेल में की है।

#CityStates #Moradabad #Crime #CyberCrime #Police #Money #Account #Mobile #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




साढ़ू बताकर फोन करने वाले ने फर्मकर्मी के साथ कर दिया ये काम #CityStates #Moradabad #Crime #CyberCrime #Police #Money #Account #Mobile #VaranasiLiveNews