Panipat News: नशा मुक्ति व बाल विवाह के खिलाफ युवाओं से आगे आने का किया आह्वान
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन में आयोजित एनएसएस कैंप के दौरान नशा मुक्ति एवं बाल विवाह के खिलाफ 100 दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जागरूक किया और उनसे नशा मुक्ति व बाल विवाह के खिलाफ आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यार्थियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई। एडवोकेट पूनम पांचाल ने कहा कि नशा विनाश का कारण है, जो व्यक्ति, परिवार और समाज को कमजोर करता है। नशे की वजह से आज हजारों परिवार बर्बाद हो रहे हैं और युवा अपराध की राह पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या से बाहर निकलने में परिवार और दोस्तों का सहयोग सबसे अधिक सहायक साबित हो सकता है। समय रहते सही मार्गदर्शन मिलने से युवा इस बुरी आदत से दूर रह सकते हैं। एडवोकेट राजेश जांगड़ा ने कहा कि अक्सर बच्चे कम उम्र में दोस्तों या आसपास के लोगों से नशे की आदत सीख लेते हैं। यदि दोस्त चाहें तो नशे की लत लगने से पहले ही अपने साथियों को समझाकर सही रास्ते पर ला सकते हैं। एमडीडी ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक संजय कुमार ने विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए बाल विवाह निरोधक अधिनियम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून के तहत बाल विवाह कराने पर दो साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है। एनएसएस इंचार्ज प्रवीण वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज से नशे जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड के प्रिंसिपल संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया, ताकि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके। इस मौके पर एमडीडी ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक संजय कुमार, पैनल एडवोकेट पूनम पांचाल, एडवोकेट पूनम दूहन, एडवोकेट राजेश जांगड़ा और एनएसएस इंचार्ज प्रवीण वर्मा आदि मौजूद रहे।
#CalledOnYouthToComeForwardAgainstDrugFreedomAndChildMarriage #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 03:56 IST
Panipat News: नशा मुक्ति व बाल विवाह के खिलाफ युवाओं से आगे आने का किया आह्वान #CalledOnYouthToComeForwardAgainstDrugFreedomAndChildMarriage #VaranasiLiveNews
