Kaushambi News: जाति पाति का भेदभाव समाप्त कर संगठित होने का आह्वान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक निजी गेस्ट हाउस में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज से जाति पाति का भेदभाव समाप्त कर संगठित होकर कार्य करने का संदेश दिया गया। प्रांत प्रचारक काशी क्षेत्र रमेश प्रसाद ने कहा कि संगठित समाज ही राष्ट्र को मजबूती देता है। हिंदू राष्ट्र का सपना देख रहे देशवासियों का सपना एक दिन जरूर साकार होगा। इसके लिए समाज के प्रति समर्पण जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत त्यागी महाराज ने किया। इस दौरान संगठन के लिए कार्य कर रहे लोगों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। खंड प्रचारक धनंजय कुमार ने कहा कि संघ विगत कई वर्षों से समाज को जागृत करने का कार्य कर रहा है। नगर चेयरमैन भोला यादव ने आभार जताया। इस मौके पर नगर संचालक राजेश केसरवानी, विपिन यादव, बबलू श्रीवास्तव, दीपक शुक्ला आदि मौजूद रहे।सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति ही हिंदू एकता का मूलमहेवाघाट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को सरसवां मंडल में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करना और राष्ट्रहित में एकता का संदेश देना रहा। कार्यक्रम में जिला सह कार्यवाह कृष्ण पांडे, भाजपा मंडल प्रभारी बृजेश मिश्रा, शंकर दयाल सिंह, खंड कार्यवाह आशीष द्विवेदी, खंड सह कार्यवाह लवकुश मिश्रा, धर्म जागरण समन्वय खंड संयोजक वेदांग मिश्रा सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखें। संवाद
#CallToUniteAndEndCasteDiscrimination #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:28 IST
Kaushambi News: जाति पाति का भेदभाव समाप्त कर संगठित होने का आह्वान #CallToUniteAndEndCasteDiscrimination #VaranasiLiveNews
