10 करोड़ का नुकसान: CITCO की बड़ी लापरवाही... ऑनलाइन होटल बुकिंग सिस्टम वर्षों से ठप, कैसे होगी कमाई

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (सिटको) में गंभीर प्रशासनिक लापरवाही और गलत फैसलों के कारण 10 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय नुकसान का मामला सामने आया है। कैग की इंसिडेंटल ऑडिट रिपोर्ट में सिटको के होटल संचालन, व्यावसायिक इकाइयों और आंतरिक नियंत्रण प्रणाली की कमजोरियां उजागर हुई हैं। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार सिटको का ऑनलाइन होटल बुकिंग सिस्टम वर्षों से ठप पड़ा है। इसके चलते होटल माउंटव्यू, पार्क व्यू और शिवालिक व्यू की बुकिंग निजी ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से करानी पड़ी। अप्रैल 2022 से फरवरी 2025 के बीच सिटको ने इन निजी कंपनियों को 2.08 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में चुकाए जबकि अपना सिस्टम चालू होने पर यह खर्च बच सकता था। कैग ने यह भी पाया कि सरकारी अनुदानों के लिए अलग बैंक खाते नहीं खोले गए जो जनरल फाइनेंशियल रूल्स का उल्लंघन है। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि समय रहते व्यावसायिक दृष्टिकोण और मजबूत आंतरिक नियंत्रण अपनाए जाते तो यह नुकसान रोका जा सकता था। ऑडिट में सिटको के स्टील डिपो की स्थिति भी चिंताजनक पाई गई। वर्ष 2023-24 में मात्र 4.43 लाख रुपये का लाभ हुआ जबकि 2024-25 में एक रुपये की भी बिक्री नहीं हुई। इसके बावजूद कर्मचारियों की तैनाती जारी रही, जिससे दो वर्षों में 1.42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसके अलावा सिटको के होटलों, पेट्रोल पंपों और सुखना लेक परिसर में कई दुकानें लंबे समय तक खाली रहीं। कैग के आकलन के अनुसार इससे 53.56 लाख रुपये के किराए का नुकसान हुआ। रिपोर्ट ने सिटको की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जवाबदेही तय करने की जरूरत बताई है।

#CityStates #Chandigarh #CagReport #Citco #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




10 करोड़ का नुकसान: CITCO की बड़ी लापरवाही... ऑनलाइन होटल बुकिंग सिस्टम वर्षों से ठप, कैसे होगी कमाई #CityStates #Chandigarh #CagReport #Citco #VaranasiLiveNews