Kangra News: दिन में बाईपास और रात को पेट्रोल पंप के बाहर निजी वोल्वो का डेरा
अव्यवस्थित पार्किंग से अन्य वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही भारी परेशानीलोग बोले- निजी वोल्वो बसों के लिए पार्किंग स्थल सुनिश्चित किए जाएंसंवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। पर्यटन नगरी धर्मशाला में निजी वोल्वो बसों की अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। दिन के समय धर्मशाला से मैक्लोडंगज बाईपास पर और रात के समय पेट्रोल पंप के बाहर निजी वोल्वो बसें खड़ी की जा रही हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस वजह से जाम तो लग रही रहा है, साथ में हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। सड़क पर खड़ी होने वाली निजी वोल्वो बसों पर पुलिस और आरटीओ की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। खबर छपने के बाद पुलिस की ओर से चार दिन कार्रवाई की जाती है और बाद में स्थिति फिर वैसी ही हो जाती है। हालात ये हैं कि शाम के समय जब पेट्रोल पंप के बाहर सड़क पर निजी वोल्वो बसें खड़ी होती हैं तो वहां जाम लग जाता है। इतना ही नहीं बसों में चढ़ने वाले सैलानी भी बिना देखे अपना सामान लेकर सड़क पार करते हैं। ऐसे में कई बार यहां हादसा हो जाता है। हैरत की बात तो यह है कि बिना रूट और बिना परमिट से रोजाना एक ही समय पर धर्मशाला से दिल्ली से लिए इन वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन न तो परिवहन निगम और न ही प्रदेश सरकार की ओर से इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। इससे परिवहन निगम को रोजाना काफी घाटा झेलना पड़ रहा है। 500 से 800 रुपये ही यह वोल्वो बसें यात्रियों को दिल्ली लेकर जा रही हैं, जबकि एचआरटीसी वोल्वो का किराया 1650 रुपये के करीब है। लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन और आरटीओ की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। निजी वोल्वो संचालक मनमाने ढंग से बसें खड़ी कर रहे हैं और नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। लोगों ने मांग की है कि निजी वोल्वो बसों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल सुनिश्चित किए जाएं और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके।कोट्स:सड़क किनारे खड़ी होने वाली वोल्वो बसों का कई बार चालान भी किया जा चुका है। पेट्रोल पंप के बाहर सड़क पर कोई बस खड़ी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा और ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी।- अशोक रत्न, एसपी कांगड़ा धर्मशाला से दिल्ली जाने वाली निजी वोल्वो बसों की विभाग की ओर से लगातार जांच की जाती है और उनके चालान भी काटे जाते हैं। नियमों की अवहेलना करने पर आरटीओ विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है।- मनीष सोनी, आरटीओ कांगड़ा
#BypassDuringTheDayAndPrivateVolvoCampOutsideThePetrolPumpAtNight #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 18:00 IST
Kangra News: दिन में बाईपास और रात को पेट्रोल पंप के बाहर निजी वोल्वो का डेरा #BypassDuringTheDayAndPrivateVolvoCampOutsideThePetrolPumpAtNight #VaranasiLiveNews
