Anuppur News: नगर परिषद डोला के कर्मचारी से 80 हजार रुपये की ठगी, मौसा बनकर ट्रांसफर कराए रुपये

इन दिनों ठगों द्वारा तरह-तरह के नुस्खे अपनाए जाते हैं और किसी न किसी माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं और सामने वाले को पूरी तरह से कंगाल बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते। अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हंस नगर डोला के रहवासी नगर परिषद डोला के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी गोकरण गोस्वामी के साथ ठगों ने मौसा बनकर साइबर फ्रॉड से 80 हजार की ठगी की गई। गोकरण गोस्वामी ने बताया कि वह एक दैनिक कर्मचारी है और उसकी सैलरी मात्र सात हजार प्रतिमाह है और कई सालों से थोड़ा-थोड़ा कर अपने एकाउंट में 91 हजार रुपये जमा किए थे, जिसमे से ठगों द्वारा 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। ये भी पढ़ें-शिप्रा टोल नाके पर युवकों ने मचाया उत्पात, टोल टैक्स मांगने पर की तोड़फोड़ गोकरण गोस्वामी ने बताया कि 12:00 बजे जब वहां नगर परिषद डोला का सर्वे कार्य कर रहा था। उस दौरान एक फोन आया जो बोला कि मैं गुड्डी का घर वाला तुम्हरा (मौसा) बोल रहा हूं। जिससे गोकरण को ये लगा कि ये फोन उसके मौसा का है और ठग मौसा द्वारा बोला गया कि मैं तुम्हारे फ़ोन-पे में पैसा डाल रहा हूं। मेरे फ़ोनपे से मेरे दोस्त को पैसा नहीं जा रहा है तुम फ़ोनपे से पैसा भेज दो और गोकरण के मोबाइल में पैसा आने का मैसेज प्राप्त हुआ। उसको लगा कि फ़ोनपे में पैसा आ गया है। जिस पर एक-एक कर पहले 20 हजार फिर 15 हजार, फिर 25 हजार, फिर 20 हजार रुपये अलग अलग नम्बरों में पैसा ट्रांसफर करवा लिया गया। उसे थोड़ा शक हुआ तब अपने एकाउंट चेक किया तो देखा कि उसके एकाउंट में मात्र 11 हजार बचे हैं। तो उसके द्वारा 11 हजार अपने भाई के एकाउंट में ट्रांसफर कर दौड़ते हुए अपनी मां को पूरी बात बताई। उसके पश्चात तुरंत थाना रामनगर में पहुंच कर साइबर पोर्टल 1930 में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस का कहना है कि इनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है। साथ ही एकाउंट में होल्ड लग गया है जल्द ही इसका पैसा मिल जाएगा।

#CityStates #Anuppur #MadhyaPradesh #CyberFraudAnuppur #FraudByPosingAsUncle #GokaranGoswamiCyberCrime #MadhyaPradeshCyberFraud #AnuppurCyberCase #DigitalFraud #BankFraudReport #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anuppur News: नगर परिषद डोला के कर्मचारी से 80 हजार रुपये की ठगी, मौसा बनकर ट्रांसफर कराए रुपये #CityStates #Anuppur #MadhyaPradesh #CyberFraudAnuppur #FraudByPosingAsUncle #GokaranGoswamiCyberCrime #MadhyaPradeshCyberFraud #AnuppurCyberCase #DigitalFraud #BankFraudReport #VaranasiLiveNews