Hapur News: बातों में उलझाकर जेब से 23 हजार रुपये उड़ाए

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी के पास स्कूटी सवार युवक एक व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाकर उसकी जेब से 23 हजार रुपये लेकर भाग गया। व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फत्तापुर निवासी इलम सिंह ने बताया कि वह दिल्ली रोड स्थित मेरिनो कंपनी में नौकरी करते हैं। 26 मई को वह कंपनी से अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी के पास पहुंचने पर वह बाइक रोककर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच स्कूटी सवार एक युवक उनके पास रुका और उनसे बातें करने लगा था। इस दौरान युवक ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया। इसके बाद युवक धोखे से उनकी जेब में रखी 23 हजार रुपये की नकदी निकाल कर वहां से भाग गया। उन्होंने जब अपनी जेब देखा तो उनके रुपये गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को भी दी थी। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है। आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#ByEngagingInConversation #HeStole23ThousandRupeesFromHisPocket #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 29, 2025, 22:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: बातों में उलझाकर जेब से 23 हजार रुपये उड़ाए #ByEngagingInConversation #HeStole23ThousandRupeesFromHisPocket #VaranasiLiveNews