Balrampur News: राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर मोक्षदा ने बढ़ाया जिले का मान

रेहरा बाजार। रेहरा बाजार निवासी मोक्षदा सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी में महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप टीम में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी में हुई। यह जानकारी उसके पिता डाॅ. मुकेश सिंह ने दी। डाॅ. मुकेश सिंह ने बताया कि बेटी मोक्षदा सिंह (17) की प्रारंभिक शिक्षा मनकापुर के सेंट माइकल स्कूल, इंटर की शिक्षा देहरादून बोर्डिंग स्कूल में चल रही है। वहीं पर उन्होंने जुलाई में जिले व उत्तराखंड राज्य स्तर पर निशानेबाजी में कांस्य पदक व सिल्वर पदक जीता था। सोमवार को भोपाल में राष्ट्रीय स्तर पर एयर राइफल 10 मीटर निशानेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने पर उनका चयन महिला नेशनल चैंपियनशिप टीम में हुआ। मोक्षदा की माता डाॅ. कनक सिंह भी चिकित्सक हैं। ब्लाॅक प्रमुख पंकज सिंह चौहान, संतोष कुमार सिंह, भारत नरेश सिंह, लालमन वर्मा, आज्ञाराम वर्मा, शत्रुघ्न मिश्रा आदि ने मोक्षदा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

#UpNews #BalrampurNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 22:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर मोक्षदा ने बढ़ाया जिले का मान #UpNews #BalrampurNews #VaranasiLiveNews