BWF World Tour Finals: रोमांचक सेमीफाइनल में उलटफेर, चीनी जोड़ी से हारे सात्विक-चिराग; भारत का अभियान समाप्त

भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से हारकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी ने मुकाबले की शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-10 से अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद लय बरकरार नहीं रख सकी। एक घंटे तीन मिनट तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल में उन्हें 21-10, 17-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप चरण की हार का लिया बदला गौरतलब है कि सात्विक और चिराग ने ग्रुप चरण में इसी चीनी जोड़ी को हराया था, लेकिन सेमीफाइनल में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने अहम मौकों पर बेहतर खेल दिखाते हुए मैच पलट दिया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारतीय जोड़ी को कोई हार नहीं मिली थी, लेकिन सेमीफाइनल की हार के कारण वे फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बनने से चूक गए। हालांकि, सात्विक और चिराग ने इस सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचते हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

#Sports #National #BwfWorldTourFinals #SatwikChirag #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BWF World Tour Finals: रोमांचक सेमीफाइनल में उलटफेर, चीनी जोड़ी से हारे सात्विक-चिराग; भारत का अभियान समाप्त #Sports #National #BwfWorldTourFinals #SatwikChirag #VaranasiLiveNews