Bihar News: एंबुलेंस की टक्कर से घायल युवक की मौत, मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने एनएच-922 किया जाम

बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में शनिवार को एम्बुलेंस की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-922 को जाम कर दिया। घटना के बाद बक्सर-पटना फोरलेन पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। गलत लेन में चल रही एम्बुलेंस बनी हादसे का कारण जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम एसआर पेट्रोल पंप के पास हुई। गगौरा निवासी रामजी यादव (30) सड़क किनारे खड़े ट्रक का पंचर बना रहे थे, तभी गलत लेन में आ रही एनएचआई की एम्बुलेंस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल रामजी यादव को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ मृतक रामजी यादव अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने बताया कि एनएचआई की एम्बुलेंस ने लापरवाही से चलते हुए उन्हें टक्कर मारी, जिससे उनकी जान गई। मुआवजे के बिना जाम नहीं हटेगा शनिवार सुबह ग्रामीणों ने एनएच-922 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और एनएचआई पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानीय जिला परिषद सदस्य पिंटू ठाकुर ने कहा कि रॉन्ग साइड से वाहनों का संचालन पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। प्रशासन का आश्वासन और शुरुआती मुआवजा घटनास्थल पर पहुंचे सीओ प्रशांत शांडिल्य और बीडीओ ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। सीओ ने बताया कि एनएचआई के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। सरकार की योजनाओं के तहत मृतक के परिवार को सहायता दी जाएगी। फिलहाल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिवार को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा गया है। आगे की मुआवजा प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है। फोरलेन पर गलत लेन से बढ़ा खतरा स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-922 पर आए दिन गलत लेन में वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर फोरलेन पर गलत लेन में गाड़ियां चलने की इजाजत किसके निर्देश पर दी जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। आगे की जांच जारी सीओ प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि मामले की जांच के लिए एनएचआई के अधिकारियों को बुलाया गया है। पुलिस और प्रशासन जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

#CityStates #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #BuxarHindiNews #NhiAmbulance #AmbulanceHitsYouth #YouthInjuredInCollisionDies #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: एंबुलेंस की टक्कर से घायल युवक की मौत, मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने एनएच-922 किया जाम #CityStates #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #BuxarHindiNews #NhiAmbulance #AmbulanceHitsYouth #YouthInjuredInCollisionDies #VaranasiLiveNews