Gurugram News: निवेश के नाम पर कारोबारी से ठगे 16.84 लाख

व्हाट्सएप पर किया था ठगों ने संपर्क, साइबर थाना ईस्ट में मामला दर्ज संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। ठगों ने निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक कारोबारी से 16.84 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना ईस्ट ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता एक फैक्टरी का संचालन करते हैं।सेक्टर-50 के यूनिटेक सोसाइटी निवासी हितेश गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास पिछले साल दिसंबर में व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। उसमें निवेश कर रुपये कमाने की बात कही थी। इस पर उन्होंने ठग पर यकीन कर उनके बताए खाते में 23 दिसंबर 2025 से दो जनवरी के बीच में 16.84 लाख रुपये डाल दिए थे। इस बीच में ठग उन्हें बताते गए कि उनकी तरफ से निवेश किए गए रुपये काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश करने लगे तो ठग ने दोबारा रुपये जमा करने का दबाव बनाया। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिस नंबर से उनके पास मैसेज आया था उसकी लोकेशन और बैंक खाते की जानकारी जुटाई जा रही है।

#BusinessmanDupedOfRs16.84LakhInTheNameOfInvestment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: निवेश के नाम पर कारोबारी से ठगे 16.84 लाख #BusinessmanDupedOfRs16.84LakhInTheNameOfInvestment #VaranasiLiveNews