UP: 'पार्टनर के साथ जुड़ना मेरी बड़ी गलती..', दो पेज के नोट में लिखीं ये बातें; नस काटी, फिर फंदा लगाकर दी जान

कानपुर के बर्रा विश्वबैंक कॉलोनी डी ब्लॉक में सोलर पैनल रूफ फिटिंग का व्यापार करने वाले ओमेंद्र सिंह (46) ने सोमवार रात सात बार चाकू से हाथ की नस काटने की कोशिश की फिर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने व्यापारी के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें व्यापार में पार्टनर को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मूलरूप से कानपुर देहात के थाना बरौर के ग्राम मदनपुर निवासी ओमेंद्र सिंह की पत्नी अंजना सचान हैलट में स्टाफ नर्स हैं। उनके दो बेटे मार्तदंड और मांडव हैं। नोएडा में प्राइवेट नौकरी करने वाले ओमेंद्र के बड़े भाई उदय सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल से व्यवसायिक पार्टनर भाई के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। जानकारी होने पर भाई का उससे विवाद हुआ था। इसके बाद से भाई काफी तनाव में था। सोमवार रात करीब नौ बजे ओमेंद्र घर आया और दूसरे तल पर बने कमरे में चला गया। उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य प्रथम तल पर थे।

#CityStates #Kanpur #KanpurSuicide #SuicideInKanpur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'पार्टनर के साथ जुड़ना मेरी बड़ी गलती..', दो पेज के नोट में लिखीं ये बातें; नस काटी, फिर फंदा लगाकर दी जान #CityStates #Kanpur #KanpurSuicide #SuicideInKanpur #VaranasiLiveNews