Business: मेमोरी चिप की बढ़ती लागत और रुपये की कमजोरी से महंगे होंगे टीवी, 3-4 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी
मेमोरी चिप्स की बढ़ती लागत और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के कारण जनवरी से टेलीविजन की कीमतों में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि होने की आशंका है। रुपया हाल में पहली बार 90 से नीचे आ गया है। इससे कंपनियों का फायदा घट रहा है। कंपनियां अब ग्राहकों पर इसका बोझ डाल रही हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, रुपये के गिरने से उद्योग की स्थिति नाजुक हो गई है, क्योंकि एलईडी टीवी में घरेलू मूल्यवर्धन केवल 30 प्रतिशत है। ओपन सेल, सेमीकंडक्टर चिप्स और मदरबोर्ड जैसे प्रमुख घटक आयात किए जाते हैं। इसके अलावा मेमोरी चिप संकट भी एक गंभीर समस्या है, जहां एआई सर्वरों के लिए हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (एचबीएम) की भारी मांग के कारण वैश्विक स्तर पर इसकी भारी कमी है। इससे सभी प्रकार की मेमोरी (डीआरएएम, फ्लैश) की कीमतें बढ़ गई हैं। हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष एनएस सतीश ने बताया, मेमोरी चिप्स की कमी और कमजोर रुपये के कारण एलईडी टीवी सेट की कीमतों में 3 प्रतिशत की वृद्धि होगी। थॉमसन और कोडक जैसे कई वैश्विक ब्रांडों के लाइसेंस प्राप्त टीवी निर्माता सुपर प्लास्ट्रोनिक्स ने कहा, पिछले तीन महीनों में मेमोरी चिप की कीमतों में पांच गुना की वृद्धि हुई है। साथ ही, रुपये में अवमूल्यन के कारण जनवरी से टेलीविजन की कीमतों में 7-10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। जीएसटी सुधार के बाद स्मार्ट टीवी की बिक्री में आई तेजी पर इस आगामी वृद्धि का असर कम हो सकता है। सरकार ने 32 इंच और उससे बड़े आकार के टीवी स्क्रीन पर जीएसटी को पहले के 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। इससे कीमत में लगभग 4,500 रुपये की कमी आई है। दूसरी तिमाही में चार फीसदी घटी बिक्री काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्मार्ट टीवी की बिक्री सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत घटी है। यह मंदी छोटे स्क्रीन वाले सेगमेंट की कम मांग , सीमित नई मांग और कमजोर उपभोक्ता खर्च के कारण हुई है। भारत के टीवी बाजार का मूल्य 2024 में 10-12 अरब डॉलर था।
#BusinessDiary #National #BusinessNews #BusinessUpdates #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 05:09 IST
Business: मेमोरी चिप की बढ़ती लागत और रुपये की कमजोरी से महंगे होंगे टीवी, 3-4 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी #BusinessDiary #National #BusinessNews #BusinessUpdates #VaranasiLiveNews
