Biz Updates: सबसे बड़ी एआई आधारित कंपनी बनेगी टीसीएस, एसबीआई एमडी को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने विश्व की सबसे बड़ी एआई आधारित प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी बनने की एक महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। सीईओ के. कृतिवासन ने बताया, कंपनी का वार्षिक राजस्व लगभग 1.5 अरब डॉलर है। टीसीएस ने पहली बार अपने एआई राजस्व का खुलासा किया है। एसबीआई एमडी को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। यह लगातार दूसरी बार है। इससे पहले 2024 में दो साल बढ़ाया गया था जो 27 जनवरी को खत्म होने वाला था। अब वे 31 दिसंबर, 2027 तक पद पर बने रहेंगे। तिवारी को जनवरी, 2021 में तीन साल के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था। एनएसडीएल ने सेबी को दिया 15.57 करोड़ नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लि. (एनएसडीएल) ने सेबी को 15.57 करोड़ रुपये भरकर नियामकीय अनुपालन न करने के एक मामले का निपटारा कर लिया है। 2023-24 में निरीक्षण के दौरान एनएसडीएल में खामियां पाईं गईं थीं। सेबी ने इस मामले में नोटिस जारी किया था। इसके बाद डिपॉजिटरीज ने आरोपों को बिना स्वीकार या अस्वीकार किए मामले को निपटाने का प्रस्ताव दिया था। दो शेयर सूचीबद्ध, सात फीसदी तक फायदा शेयर बाजार में बुधवार को दो कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध हुए। इनमें निवेशकों को 7 फीसदी तक फायदा मिला। नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज का शेयर निर्गम मूल्य 460 रुपये से 7 फीसदी बढ़कर 491.70 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने 871 करोड़ रुपये बाजार से जुटाई थी। पार्क मेडि का शेयर निर्गम मूल्य 162 रुपये से लगभग 4 प्रतिशत गिरकर 155.60 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। पीएम मित्रा पार्कों को किया जा रहा विकसित पीएम मित्रा पार्कों को एकीकृत वस्त्र केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। 5,567 करोड़ की लागत वाली परियोजना रिपोर्ट को तीन राज्यों में पहले ही अंतिम रूप दे दिया गया है। वस्त्र मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रोहित कंसल ने कहा, परामर्श बैठक में तीन ग्रीनफील्ड पार्कों - लखनऊ, (1,000 एकड़), कलबुर्गी (1,000 एकड़) और नवसारी (1,142 एकड़) को संभावित मास्टर डेवलपर्स में शामिल किया जाएगा।
#BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 07:05 IST
Biz Updates: सबसे बड़ी एआई आधारित कंपनी बनेगी टीसीएस, एसबीआई एमडी को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews
