Biz Updates: एमएसएमई क्षेत्र को मिले अधिक ऋण, बैंकों से कर्ज की मात्रा पर आई नई रिपोर्ट, जानिए इसमें क्या दावा
देश में बैंक ऋण विस्तार में माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) की भूमिका लगातार मजबूत होती जा रही है। एक्सिस बैंक की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के वर्षों में एमएसएमई सेक्टर बैंक कर्ज बढ़ोतरी का अहम चालक बनकर उभरा है, जिसे मजबूत नीतिगत समर्थन, सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओं और उद्यम पंजीकरण (Udyam) के जरिए बढ़ते औपचारिकीकरण से बल मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में गैर-खाद्य बैंक ऋण में हुई कुल बढ़ोतरी का 22 प्रतिशत हिस्सा अकेले एमएसएमई सेक्टर का रहा। इसके साथ ही कुल गैर-खाद्य बैंक ऋण में एमएसएमई की हिस्सेदारी बढ़कर 18 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो भारत की बैंकिंग प्रणाली में इस क्षेत्र के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। एक्सिस बैंक ने बताया कि एमएसएमई को कर्ज देने में आई इस स्थिर बढ़ोतरी के पीछे कई कारक जिम्मेदार हैं। इनमें अपेक्षाकृत कम ब्याज दरें, सरकार द्वारा दी जा रही क्रेडिट लॉस गारंटी और बैंकों द्वारा तकनीक आधारित, डेटा-ड्रिवन अंडरराइटिंग का बढ़ता इस्तेमाल प्रमुख है।
#BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 10:09 IST
Biz Updates: एमएसएमई क्षेत्र को मिले अधिक ऋण, बैंकों से कर्ज की मात्रा पर आई नई रिपोर्ट, जानिए इसमें क्या दावा #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews
