Agra: कोहरे में बसें तभी चलेंगी...जब होगी ऑल वेदर लाइट, यात्रियों की सुरक्षा के दिए निर्देश
कोहरे में दृश्यता शून्य हो रही है। चालक-परिचालकों को यात्रियों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। बसों में रिफ्लेक्टर टेप और ऑल वेदर लाइट होनी चाहिए। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने रविवार रात को आईएसबीटी का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कई बसों को देखा गया है। चालक और परिचालकों को हर मानक को पूरा करने के बाद बस को ले जाने का निर्देश दिया गया है। ऑल वेदर लाइट न हो जाने पर रात के समय बस रवाना नहीं की जाएगी। इसके साथ रात के समय अधिक कोहरा होने पर बस को सुरक्षित स्थान पर रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि चालक-परिचालकों की काउंसलिंग भी कराई जा रही है। आईएसबीटी पर लगाए रैन बसेरा नगर निगम के सहयोग से आईएसबीटी पर रविवार को रैन-बसेरा स्थापित किया गया। यहां पर पुरुषों और महिलाओं के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। गैस हीटर भी लगाया गया है। एक कर्मचारी को तैनात किया गया है। आधार कार्ड दिखा कर यात्री ठहर सकते हैं। यात्रियों की जानकारी एक रजिस्टर लिखी जाएगी।
#CityStates #Crime #Agra #DenseFog #ZeroVisibility #TransportCorporation #Isbt #BpAgrawal #BusSafety #AllWeatherLights #ReflectorTape #DriverConductorCounselling #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 02:43 IST
Agra: कोहरे में बसें तभी चलेंगी...जब होगी ऑल वेदर लाइट, यात्रियों की सुरक्षा के दिए निर्देश #CityStates #Crime #Agra #DenseFog #ZeroVisibility #TransportCorporation #Isbt #BpAgrawal #BusSafety #AllWeatherLights #ReflectorTape #DriverConductorCounselling #VaranasiLiveNews
