Hamirpur (Himachal) News: दो घंटे तक अड्डा में नहीं पहुंच पाई बसें, यात्री हुए परेशान

लाइव रिपोर्टयात्रियों ने चिट्टा के खिलाफ वॉकथॉन के आयोजन के बारे में जताई अनभिज्ञतासंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। समय : 11:46 बजे। स्थान बस अड्डा हमीरपुर। धूप सेंक रहे एक बुजुर्ग कहते हैं कि चिट्टा के खिलाफ वॉकथॉन के आयोजन का पता होता तो सुबह ही चले जाते। बरेली जाना है लेकिन पौने घंटे से अड्डे में बस ही नहीं आई है। हमीरपुर में चिट्टा के खिलाफ आयोजित वॉकथॉन के दौरान बस अड्डा खाली रहा। बसें बाईपास पर खड़ी थीं। कुछेक सरकारी गाड़ियां थी और यात्रियों की भीड़। कई यात्री आधे से एक घंटे तक बसों का इंतजार करते रहे। अधिकतर यात्रियों ने वॉकथॉन के बारे में अनभिज्ञता जताई। कुछ यात्रियों ने बताया कि वॉकथॉन के बारे में पता था लेकिन यह पता नहीं था कि बसें भी नहीं मिलेंगी। कुछ यात्रियों ने एक दूसरे से बसों की जानकारी प्राप्त की। करीब 12:00 बजे अड्डा में बसें पहुंचनी शुरू हो गईं। जैसे ही बसें आईं यात्री बसों में प्रवेश के लिए दौड़ने लगे। उसके बाद कई यात्री बसों में सवार होकर गंतव्य की ओर रवाना हुए।-45 मिनट से बस का इंतजार कर रहा हूं। बरेली जाना है। हमीरपुर में दिहाड़ी लगाते हैं। वॉकथॉन का पता होता तो पहले ही बरेली के लिए निकल जाता।-सोनू, बरेली-एक घंटा हो गया है। अड्डा पर बसें नहीं दिख रही हैं। सुबह भोटा दवाई के लिए गई थी। वापसी में बाईपास पर उतार दिया। वहां से पैदल पहुंची हूं। अवाहदेवी जाना है। बस का पता नहीं कब आएगी।-सीमरो देवी, अवाहदेवी -अणु कॉलेज में पढ़ता हूं। पट्टा जाना है। अभी तक बस नहीं दिख रही है। शायद एक घंटा बस अड्डा में लग जाएगा। -प्रिंस ठाकुर, पट्टा-एनआईटी हमीरपुर में इंटरनशिप कर रहा हूं। चंडीगढ़ से होते हुए दिल्ली जाना है। बस का इंतजार करते हुए 40 मिनट हो गए हैं। अभी तक बस नहीं मिली है।-आनंद, दिल्ली

#BusesCouldNotReachTheStationForTwoHours #CausingInconvenienceToPassengers. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दो घंटे तक अड्डा में नहीं पहुंच पाई बसें, यात्री हुए परेशान #BusesCouldNotReachTheStationForTwoHours #CausingInconvenienceToPassengers. #VaranasiLiveNews