Kullu News: कुल्लू-भूमतीर रूट पर नहीं चल रही बस

चार माह से एचआरटीसी की बस सेवा ठप होने से लोग परेशानमजबूरी में टैक्सियों में करना पड़ रहा महंगा सफर संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के भूमतीर रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद है। सड़क की हालत खराब होने के कारण अभी तक बस शुरू नहीं हो पाई है। बस न चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग टैक्सियाें में दोगुना किराया देकर कुल्लू पहुंच रहे हैं।गौर रहे कि आपदा के दौरान दड़का से भूमतीर वाया बढ़ेई रा ग्रां सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। सड़क में कई जगहों पर डंगे लगने हैं। रोपड़ी से लेकर बुनलीसेरी तक सड़क में अभी मलबा भी हटाया जाना है। बढ़ेई रा ग्रां बुनलीसेरी के समीप लोक निर्माण विभाग कुल्लू ने अभी तक डंगे का काम शुरू नहीं किया है। ऐसे में बस सेवा भूमतीर रूट पर लोगों को नहीं मिल पाई है। किसान विकास समिति बढेई रा ग्रां के प्रधान रोशन लाल ने कहा कि आपदा के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं। अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को परिवहन की सेवाएं मिल रही हैं। मुख्यालय के साथ लगता क्षेत्र होने के बावजूद यहां के लोग बस सुविधा से वंचित हैं। स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़क को जल्द ठीक कर भूमतीर रूट पर बस सेवा शुरू की जाए। ग्राम पंचायत भूमतीर प्रधान निर्मला देवी ने कहा कि दड़का से भूमतीर वाया बढ़ेई रा ग्रां सड़क को एचआरटीसी बस चलाने के लिए जल्द बहाल किया जाए।

#BusesAreNotRunningOnTheKullu-BhumtirRoute. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 00:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुल्लू-भूमतीर रूट पर नहीं चल रही बस #BusesAreNotRunningOnTheKullu-BhumtirRoute. #VaranasiLiveNews