Chamba News: चंबा डिपो में बसों की टाइमिंग फेल, यात्री रोजाना हो रहे परेशान

चंबा। दिन: शुक्रवार, समय : 10 बजे, स्थान : चंबा बस स्टैंड। सुबह 10 बजे चंबा से भंजराडू रूट पर चलने वाली बस साढ़े दस बजे रवाना हुई। काफी देर तक यात्री बस चलने का इंतजार करते रहे। उसके बाद 11 बजे चंबा से मनाली जाने वाली बस 12 बजे रूट पर निकली। ऐसे में देरी से यात्री परेशान रहे। जिसके बाद 1:45 बजे चंबा-पठानकोट जाने वाली बस 2 बजे निकली। यात्रियों की मानें तो बसों का देरी से रूट पर जाना अब तो आम बात हो गई है। उन्हें भी अब बस के चलने का घंटों इंतजार करने की आदत हो गई है। चार बजे के बाद लंबे रूट की बसों का दबदबा बढ़ जाता है लेकिन, बसों के देरी से चलने का सिलसिला बढ़ता जाता है। वहीं, शाम सात बजे चलने वाली देहरादून बस साढ़े छह बजे रूट पर रवाना हुई। ठंड में यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। यात्रियों में केशव कुमार, रमन कुमार, संगम कुमार, राजीव कुमार, जतिन कुमार ने बताया कि हम रोजाना आधा से एक घंटे तक इंतजार करते हैं, जिससे यात्रा कठिन और असुविधाजनक हो जाती है। नौ बजे की सुबह की बस अक्सर दस बजे चलती है और पांच बजे की शाम की बस छह बजे ही रवाना होती है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों ने परिवहन निगम से मांग की है कि शेड्यूल सुधारने और बसों की संख्या बढ़ाने के लिए त्वरित कदम उठाए। यदि यह समस्या जल्द हल नहीं हुई तो रोजाना की यात्रा कठिन और असुरक्षित बनी रहेगी।एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि मामला ध्यान में लाया गया है। बसों के समय को लेकर जांच की जाएगी। कई बार बसें देरी से इसलिए हो जाती है कि उनकी मरम्मत का काम चल रहा होता है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 23:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चंबा डिपो में बसों की टाइमिंग फेल, यात्री रोजाना हो रहे परेशान #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews