Lucknow News: चारबाग में 15 से शुरू होगी बसों की शिफ्टिंग, होगी जाम से राहत

पीपीपी मॉडल पर तैयार हो रहा है चारबाग बस अड्डामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। चारबाग बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। बस अड्डे से चलने वाली 350 बसों की शिफ्टिंग का काम 15 जनवरी से शुरू होगा। इससे चारबाग में जाम से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। चारबाग की बसों को आलमबाग टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।परिवहन विभाग बस अड्डों के अपग्रेडेशन को लेकर काम कर रहा है। इसी क्रम में चारबाग व गोमतीनगर बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। चारबाग बस अड्डे को संवारने के लिए कार्यदायी कंपनी ने अपना विस्तार कर दिया है। संस्था ने एक गेट भी बंद कर दिया है। इसके चलते बसों को सड़क पर खड़ा करना पड़ता है तथा बसों से जाम भी लगता है। चारबाग बस स्टेशन शहर के प्रमुख स्टेशनों में से एक है। यहां से 24 घंटे बसों का संचालन होता है। रोजाना 350 बसें संचालित होती हैं। इससे करीब 25 हजार यात्री सफर करते हैं। यहां से कानपुर, राबयेरली, गोरखपुर, अयोध्या, फतेहपुर, मौरावां, उन्नाव, हैदरगढ़, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा आदि के लिए बसों का संचालन होता है। ऐसे में बस अड्डे को विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जाएगा। यहां यात्रियों को बस सुविधा के साथ ही वीआईपी लाउंज, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, वेटिंग एरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। चारबाग बस स्टेशन का नक्शा व डिजाइन अप्रूव हो चुकी है। जल्द ही चारबाग में आधुनिक सुविधाओं से लैस छह मंजिला बस अड्डा 6784 वर्गमीटर में बनेगा, जिस पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। परिवहन विभाग के लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बसों की शिफ्टिंग 15 जनवरी से कराई जाएगी। बसों को आलमबाग से संचालित किया जाएगा।

#Lko #Bus #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lko bus



Lucknow News: चारबाग में 15 से शुरू होगी बसों की शिफ्टिंग, होगी जाम से राहत #Lko #Bus #VaranasiLiveNews