Pauri News: श्रीनगर से दिल्ली के लिए शुरू हुई बस सेवा
फोटोजनता की लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरीशाम को श्रीनगर से जाएगी बस, पहले दिन 10 सवारियां हुईं रवानासंवाद न्यूज एजेंसी श्रीनगर। नए साल पर श्रीनगर और आसपास के लोगों को परिवहन निगम ने बड़ी सौगात दी है। जनता की मांग को देखते हुए नए साल के पहले दिन श्रीनगर डिपो ने श्रीनगर-दिल्ली सीधी रात्रि बस सेवा की शुरुआत कर दी है। पहले दिन 10 सवारियां दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इस सेवा के शुरू होने से अब यात्रियों को दिल्ली के सफर में आसानी होगी। श्रीनगर डिपो के प्रभारी अशोक काला ने बताया कि जनता लंबे समय से सीधे श्रीनगर से दिल्ली तक की बस सेवा की मांग कर रहे थे। यह बस रोजाना शाम को रवाना होगी। पहले दिन बृहस्पतिवार को श्रीनगर से बस शाम 4:30 बजे रवाना हुई, हालांकि इसका नियमित समय शाम 4:00 बजे है। श्रीनगर से रवाना होने के बाद यह बस ऋषिकेश बस अड्डे पर करीब 15 से 20 मिनट रुकेगी और हरिद्वार बस अड्डे से होते हुए सुबह 3:00 से 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से यह बस अगली सुबह 7:00 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होगी। दोपहर 2:00 से 2:30 बजे तक बस श्रीनगर पहुंच जाएगी और फिर शाम को दोबारा दिल्ली के लिए तैयार होगी। अशोक काला ने बताया कि बस सेवा के पहले दिन प्रचार-प्रसार कम होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी कम थी। इसलिए पहले दिन बस में 10 सवारियां दिल्ली के लिए रवाना हुईं। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस बस के लिए टिकट ऑफलाइन है। बाद में इसे ऑनलाइन भी कर दिया जाएगा। समाजसेवी अनिल स्वामी ने इस सेवा के शुरू होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम लोग लंबे समय से इस बस सेवा के लिए प्रयासरत थे।
#BusServiceStartedFromSrinagarToDelhi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 19:32 IST
Pauri News: श्रीनगर से दिल्ली के लिए शुरू हुई बस सेवा #BusServiceStartedFromSrinagarToDelhi #VaranasiLiveNews
