Una News: भिंडला से सलेटी मुद्रिका बस सेवा बंद, लोगों में आक्रोश
परिवहनग्रामीण बोले, 45 वर्षो से रूट पर हो रहा था संचालनचौली, सोहारी, टकोली के यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलेंविधायक के माध्यम से सीएम और डिप्टी सीएम से लगाई गुहारसंवाद न्यूज एजेंसीजोल (ऊना)। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के चौली, टकोली और सोहारी इलाके में लगभग 45 वर्षों से चल रही हिमाचल पथ परिवहन की मुद्रिका बस सेवा भिंडला से सलेटी रूट पर अचानक बंद कर दी गई। इससे यात्रियों में भारी नाराजगी है। रोजाना सैंकड़ों लोग इस रूट से सफर करते हैं, जो ऊना और कांगड़ा के जिलों को जोड़ता है।मिली जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारियों ने इसे घाटे वाला रूट बताकर निजी बस ऑपरेटर को देने की योजना बनाई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अफसरशाही की मिलीभगत से यह कदम एक विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया जा रहा है। इससे स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र, अपंग और वरिष्ठ नागरिक, जो हिमाचल पथ परिवहन बस में रियायत पाते हैं, वंचित हो जाएंगे। खासकर रविवार को यह बस आम जनता के लिए एकमात्र सेवा प्रदान करती है।इस मामले में इलाके के प्रबुद्धजन सूबेदार कृपाल सिंह, देस राज, वीर प्रकाश, किशोरी लाल, ग्राम पंचायत सोहारी के प्रधान संजीव संधू, उपप्रधान टकोली के पंकज रणौत और चौली के विकास शर्मा ने चिंतपूर्णी क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से अनुरोध किया है कि इस बस सेवा को निजी ऑपरेटर के हाथों में न दिया जाए। स्थानीय यात्रियों ने सरकार से अपील की है कि किसी भी अहम बस सेवा को बंद करने से पहले जनता की समस्याओं और आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए।
#BusServiceFromBhindlaToSlateiMudrikaStopped #PeopleAngry #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:39 IST
Una News: भिंडला से सलेटी मुद्रिका बस सेवा बंद, लोगों में आक्रोश #BusServiceFromBhindlaToSlateiMudrikaStopped #PeopleAngry #VaranasiLiveNews
