Nainital News: खेत में पलटी बस, बाल-बाल बचे लोग
रामनगर। रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर बृहस्पतिवार की दोपहर एक बस अचानक खेत में पलट गई। हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। निजी बस आपरेटर की बस संख्या यूके-06पीए-0113 रामनगर से हल्द्वानी के बीच चलती है। चालक रजा हुसैन ने बताया कि वह दोपहर 2 बजे हल्द्वानी से रामनगर के लिए सवारियों को लेकर चला था। बस में केवल चार सवारियां ही सवार थीं। गैबुआ के समीप प्राइमरी पाठशाला के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर खेत पलट गई। बस में सवार सभी यात्री सकुशल थे, वो अपने गंतव्य को चले गए। हादसे में बस का परिचालक राकेश व दूसरा चालक नाजिम घायल हो गए। इन्हें पुलिस ने रामनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। धीमी गति से बस को चला रहा था : चालक बस चालक रजा हुसैन ने बताया कि वह 30 से 40 किमी. की गति से बस चला रहा था। बस के आगे कोई वाहन नहीं था और न ही कोई जानवर जिस बचाने का प्रयास किया हो। उसके मुताबिक बस से नियंत्रण कैसे हटा उसे इस बात का अंदाजा ही नहीं हुआ। कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसे का अंदेशा जताया जा रहा है।
#BusOverturnedInTheField #PeopleNarrowlyEscaped #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:12 IST
Nainital News: खेत में पलटी बस, बाल-बाल बचे लोग #BusOverturnedInTheField #PeopleNarrowlyEscaped #VaranasiLiveNews
