Chamba News: चंबा-बिहाली-कटरा रूट की बस तीन दिन से खड़ी, ग्रामीण परेशान
चंबा। एचआरटीसी की लचर व्यवस्था लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है। बसों में तकनीकी खराबी आने के बाद समय पर उनकी मरम्मत तक नहीं हो पा रही है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण चंबा-बिहाली-कटरा रूट की बस में आया है। रूट पर 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे जीरो प्वाइंट द्रढ़ा के पास बस में तकनीकी खराबी आ गई और वहीं पर इसके पहिये थम गए। तीन दिन बाद भी बस की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिससे रोजाना यात्रा करने वाले ग्रामीणों को भारी कठिनाई हो रही है।इस रूट पर चलने वाली यह एकमात्र बस है। सुंडला, खरोठी, पुखरी और खरल पंचायत के दर्जनों गांवों के लोग अब टैक्सी से सफर करने को मजबूर हैं, जिससे उनकी दैनिक यात्रा का खर्च काफी बढ़ गया। ग्रामीणों का कहना है कि बस अक्सर खराब रहती है या कई बार दूसरे रूटों पर भेज दी जाती है, जिससे आवागमन में निरंतर बाधा आती है। स्थानीय लोगों में वीरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, मनोज कुमार, पवन, मदन, योगराज, बिट्टू, खेमराज, संजय, अक्षित और घिंद्रो ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस रूट पर बस नहीं भेजी गई तो क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव किया जाएगा। वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि मामला ध्यान में है। जल्द ही मेकेनिक को भेजकर बस की मरम्मत करवाई जाएगी। उसके बाद रूट पर बस को भेज दिया जाएगा।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 23:24 IST
Chamba News: चंबा-बिहाली-कटरा रूट की बस तीन दिन से खड़ी, ग्रामीण परेशान #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
